
भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 10 लाख पर पहुंच गई है। मृतकों का आंकड़ा भी 25,000 को छू गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को 24 घंटे में 32,696 नए केस सामने आए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि देशभर में मरीजों के ठीक होने की दर लगातार बढ़ रही है। मृत्यु दर में कमी आ रही है और जांच क्षमता बढ़ती जा रही है। जल्द ही रोज 10 लाख सैंपल की जांच करने की तैयारी सरकार कर रही है। इधर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटों में भारत में COVID-19 के 34,956 मामले सामने आए हैं। ये अब तक का एक दिन का सबसे अधिक स्पाइक है। इसके साथ ही देश में कोरोना के 10,03,832 केस हो गए हैं। पूरे दिन में 687 मरीजों की मौत हुई है। कुल सकारात्मक मामलों में 3,42,473 सक्रिय , 6,35,757 स्वस्थ हो चुके और 25,602 मौतें शामिल हैं। इससे पहले बुधवार को रिकॉर्ड 32,695 कोरोना संक्रमित मिले थे और कुल संक्रमितों की संख्या 9,68,876 हो गई थीl
बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है। आने वाले दिनों में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए लॉकडाउन पुन: लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। उधर राजधानी उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताहांतों में शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में कड़ी पाबंदियां लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु ने रविवार का लॉकडाउन लगा रखा है। अब पांच से अधिक लोग सामाजिक तौर पर इकट्ठा नहीं हो सकते हैं तथा शादियों में शामिल होनेवालों की संख्या भी 50 से घटाकर 30 कर दी गयी हैI
चूंकि देश को लंबे लॉकडाउन का अनुभव है, सो उम्मीद है कि नई रोकों से विशेष असुविधा नहीं होगी l पहले भी केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों से तथा विभिन्न संगठनों के सहयोग से आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति में विशेष अवरोध उत्पन्न नहीं हुआ थाl
इसमें कोई संदेह नहीं है कि शासन-प्रशासन के साथ नागरिक समूहों और जनता ने कोविड-19 से बचाव के लिए जारी निर्देशों का पालन किया है, लेकिन कुछ हद तक जाने-अनजाने लापरवाही, गलतियों और गड़बड़ियों का सिलसिला भी चलता रहा I इसका एक नतीजा बड़े पैमाने पर संक्रमण के रूप में हमारे सामने हैl अत: अब भी सम्भलने का समय हैl इस बीमारी को गंभीरता से लेंl जब बहुत आवश्यक हो तब ही घर से बाहर निकले और मास्क लगाकर निकलेंl सामाजिक दूरी बनाए रखेंl स्वयं का और दूसरों का खयाल रखेंl