दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा संकट में .....

दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा संकट में .....

भोपाल [ महामीडिया ] म. प्र. में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड  परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र लीक होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को 10वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था। परीक्षा के समय 12.57 पर टेलीग्राम एप पर प्रश्नपत्र वायरल होने लगा। हालांकि परीक्षा खत्म होने के तीन मिनट पहले प्रश्नपत्र वायरल होने से विद्यार्थियों को कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है, बल्कि वे मानसिक रूप से परेशान हो रहे हैं। माशिमं के सचिव का कहना है कि प्रश्नपत्र लीक होने में क्रेंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों की भूमिका संदिग्ध है। बिना उनके प्रश्नपत्र लीक नहीं हो सकता है, क्योंकि आधा घंटा पहले प्रश्नपत्र का बंडल केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्‍यक्ष की निगरानी में खोला जाता है।

सम्बंधित ख़बरें