मुख्यमंत्री यादव ने किया प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री यादव ने किया प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला का भूमिपूजन

भोपाल [ महामीडिया] राजधानी भोपाल के बरखेड़ी डोब में प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला का निर्माण होगा। आज शनिवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इसका भूमिपूजन किया।  इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''आने वाले सालों में मध्यप्रदेश में दूध की गंगा बहेगी. हर घर में गौपालन किया जाएगा।  इसके लिए सरकार अनुदान के साथ दूध खरीदी पर बोनस भी देगी। '' सीएम ने प्रदेश के सभी निवासियों से गाय पालने का निवेदन भी किया।  सीएम डॉ. यादव ने कहा कि, ''आज देश में दूध का जितना उत्पादन होता है, उसका 9 प्रतिशत मध्यप्रदेश में होता है।  आने वाले सालों में इसे 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक लेकर जाएंगे। ' मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''सभी देवताओं के अलग-अलग वाहन हैं।  किसी का वाहन अन्य से मैच नहीं करता।  इसमें अपवाद है महादेव और गोपाल।महादेव का कोई भी मंदिर बिना नंदी के पूरा नहीं होता।  इसी प्रकार भगवान कृष्ण के मंदिर में हम सब जाते हैं, लेकिन उनकी मुद्राएं और उनकी उपस्थित देखकर पता चलता है कि ये तो गोपाल नहीं है।  यदि गोपाल राधा के साथ खड़े हैं, तो वो राधा-कृष्ण हो गए।  जब द्वारिकाधीश के रुप में हैं तो द्वारिकाधीश हैं।  लेकिन जब गोपाल जी के साथ गाय खड़ी हो तभी गोपाल हैं। यानि जो गाय पाले सब गोपाल।  जिनके घर पर गाय का कुल वो गोकुल। ''

 

सम्बंधित ख़बरें