कोचीन शिपयार्ड को डेनमार्क की कंपनी से जहाज बनाने का टेंडर मिला

कोचीन शिपयार्ड को डेनमार्क की कंपनी से जहाज बनाने का टेंडर मिला

मुंबई [महा मीडिया] कोचीन शिपयार्ड को डेनमार्क की कंपनी Svitzer के साथ एडवांस्ड इलेक्ट्रिक टोइंग वेसल्स बनाने के लिए टेंडर मिल गया है । कंपनी ने इस ऑर्डर को 'महत्वपूर्ण' बताया है और इसकी कीमत 500 करोड़ रुपये के बीच है। इस खबर के बाद सोमवार को इसके शेयरों पर असर दिख सकता है। खबरों के दम पर इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। टग्स की डिलीवरी 2027 के आखिर से शुरू होने की संभावना है । यह जहाज Svitzer के स्पेसिफिकेशन के हिसाब से बनाए जाएंगे ताकि उसके ग्लोबल फ्लीट रिन्यूअल प्लान और दुनिया भर में ऑपरेशंस में मदद मिल सके। 

सम्बंधित ख़बरें