नवीनतम
चेन्नई में फोर्ड का पहला पावरट्रेन विनिर्माण कारखाना
भोपाल [महामीडिया] अमेरिकी वाहन विमिर्नाता फोर्ड ने आज कहा कि वह चेन्नई के समीप अपने कारखाने में इंजन बनाने की सुविधा पर निवेश करेगी। फोर्ड अगली पीढ़ी के इंजनों पर ध्यान दे रही है और ताजा घोषणा इसी दिशा में कदम है। अमेरिका के बाहर फोर्ड का यह पहला पावरट्रेन विनिर्माण कारखाना होगा। फोर्ड चेन्नई के समीप मराइमलाई नगर के अपने कारखाने को 2029 से शुरू कर सकती है जिसकी उत्पादन क्षमता सालाना 2,35,000 इंजन की होगी। चेन्नई कारखाने में बनने वाले इंजनों तथा निर्यात बाजारों के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है और उत्पादन शुरू होने के समय इसे बताया जाएगा। फोर्ड के धिकारियों ने आज तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन से भी मुलाकात की है ।