भगवान विष्णु को समर्पित ज्येष्ठ पूर्णिमा 

भगवान विष्णु को समर्पित ज्येष्ठ पूर्णिमा 

भोपाल [ महामीडिया] ज्येष्ठ महीने की पूर्णिमा 3 और 4 जून को है। इसी वजह से ये पर्व दो दिन तक मनेगा। जानकारों का कहना है कि व्रत और पूजा के लिए शनिवार और रविवार को पूर्णिमा तिथि में सूर्योदय होने से इसी दिन स्नान-दान करना शुभ रहेगा। शनिवार, 3 जून को सूर्योदय के समय चतुर्दशी तिथि रहेगी। इसके बाद सुबह तकरीबन 11:17 पर पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी और दिनभर रहेगी। इस कारण इस दिन भगवान विष्णु की पूजा और व्रत किया जाएगा। दोपहर में पितरों के लिए भी विशेष पूजा की जाएगी।इस दिन शंख में दूध भरकर भगवान कृष्ण का अभिषेक करने से जाने-अनजाने में हुए पाप खत्म हो जाते हैं। शाम को तुलसी के पास दीपक लगाने से सौभाग्य और समृद्धि बढ़ने की मान्यता है।

सम्बंधित ख़बरें