हिंदुस्तान यूनिलीवर को दो हजार करोड़ का कर डिमांड नोटिस

हिंदुस्तान यूनिलीवर को दो हजार करोड़ का कर डिमांड नोटिस

भोपाल [महािमीडिया] हिंदुस्तान यूनिलीवर को मुंबई सहायक आयकर आयुक्त से ₹1,986 करोड़ का कर मांग नोटिस प्राप्त हुआ है। कर प्राधिकरण ने कुछ संबंधित पक्ष लेनदेन और कॉर्पोरेट कर अस्वीकृतियों के मूल्यांकन को चुनौती दी है जिसे कंपनी ने कथित तौर पर दावा की गई मूल्यह्रास के रूप में दिखाया था । जिसमें 329.3 करोड़ रुपए का ब्याज भी शामिल है। यह नोटिस  टीडीएस की गैर-कटौती के कारण भेजा गया है।

 

सम्बंधित ख़बरें