पाकिस्तान में एक किलो प्याज की कीमत दो सौ तक पहुँची

पाकिस्तान में एक किलो प्याज की कीमत दो सौ तक पहुँची

नई दिल्ली [ महामीडिया] पाकिस्तान में एक किलो प्याज की कीमत 220 से 250 रुपये तक पहुंच गई है, जिसके चलते लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.पेशावर की सब्जी मंडी के मजदूर गुलाम ने बातचीत में कहा, "हम मजदूर कहां जाएं? हमें कोई सब्जी नहीं मिलती थी तो हम प्याज से खाना खा लेते थे लेकिन अब वो भी मुश्किल हो गया है."उन्होंने कहा कि अब दुकानदार 200 ग्राम प्याज के लिए 40 से 50 रुपये तक मांगता है.पाकिस्तान के अलग अलग प्रांतों में प्याज के रेट अलग अलग हैं.बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में प्याज सबसे महंगा बिक रहा है. यहां प्याज की कीमत 250 से 260 रुपये प्रति किलो है.खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर शहर में प्याज की कीमत 230 से 250 रुपये के बीच है.

सम्बंधित ख़बरें