भारत हमारी सभ्यता और संस्कृति की एक अभिव्यक्ति है-मोदी

भारत हमारी सभ्यता और संस्कृति की एक अभिव्यक्ति है-मोदी

नई दिल्ली [ महामीडिया]  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मालासेरी डूंगरी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने यहां गुर्जर समाज के लोक देवता भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव समारोह में हिस्सा लिया और सभा को भी संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, आज इस पावन अवसर पर भगवान देवनारायण जी का बुलावा आया... और जब भगवान देवनारायण का बुलावा आया तो मैं भी उपस्थित हो गया।आज कोई प्रधानमंत्री नहीं आया है... आप ही की तरह, पूरे भक्तिभाव से मैं भी एक सामान्य यात्री की तरह यहां आया हूं। भगवान देवनारायण और जनता जनार्दन का दर्शन कर मैं धन्य हो गया हूं।भारत के हम लोग, हजारों साल पुराने अपने इतिहास अपनी सभ्यता पर गर्व करते हैं। भारत को भौगोलिक, सांस्कृतिक और सामाजिक रूप से तोड़ने के बहुत प्रयास हुए लेकिन भारत को कोई भी ताकत समाप्त नहीं कर पाई।भारत केवल एक भू-भाग नहीं है बल्कि हमारी सभ्यता, संस्कृति और संभावनाओं की एक अभिव्यक्ति है। आज भारत अपने भविष्य की नींव रख रहा है इसके पीछे जो सबसे बड़ी प्रेरणा है... वो प्रेरणाशक्ति हमारे समाज की शक्ति है, जन-जन की शक्ति है।श्री देवनारायण जी भगवान ने समाज में समरसता के भाव को फैलाया, समाज को एकजुट किया, एक आदर्श व्यवस्था कायम करने की दिशा में काम किया। यही कारण है कि समाज के हर वर्ग में उनके प्रति श्रद्धा और आस्था है।इसी लिए भगवान देवनारायण लोकजीवन में परिवार के मुखिया की तरह हैं। 

सम्बंधित ख़बरें