
भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन का पांच प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेगा
भोपाल [महामीडिया] भारत सरकार साल 2030 के आखिर तक कुल वैश्विक सेमीकंडक्टर चिप उत्पादन की 5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य बना रही है। इसके लिए वह भारतीय सेमीकंडक्टर योजना 2.0 के अगले चरण की तैयारी कर रही है। इस योजना के तहत पहले ही करीब पांच परियोजनाएं पात्र पाई गई हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ‘हमने अभी शुरुआत की है। हमारे सामने लंबा रास्ता है। हमारा लक्ष्य वैश्विक चिप उत्पादन क्षमता का 5 प्रतिशत हिस्सा हासिल करना है। काफी कुछ किया जाना बाकी है।’