बुंदेलखंड में हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव 

बुंदेलखंड में हजारों करोड़ के निवेश प्रस्ताव 

सागर [ महामीडिया ]  सागर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री  मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से सागर में एमपीआईडीसी के रीजनल ऑफिस का भूमिपूजन एवं संभाग के 6 इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर्स का शुभारंभ किया। इसके साथ-साथ उन्होंने एमपीआईडीसी कोयम्बटूर के कार्यालय का भी वर्चुअल शुभारंभ किया।इस एकदिवसीय आयोजन में खनिज, पर्यटन, डेरी और फर्नीचर निर्माण, आईटी, डेटा सेंटर के क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव आए हैं। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में उद्योगपतियों ने बुंदेलखंड क्षेत्र में 19,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव सामने रखे हैं।

इनके फलीभूत होने पर करीब 20,000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव और एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अधिकारी विभिन्न् कंपनियों के डेलिगेट्स से राउंड टेबल पर बुंदेलखंड में विकास की संभावना और उद्योगों को लेकर चर्चा कर रहे हैं । वन-टू-वन संवाद जारी है  । सम्मेलन के अंत में ओडीओपी पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी।

 

 

सम्बंधित ख़बरें