म.प्र. के नेता प्रतिपक्ष को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस 

म.प्र. के नेता प्रतिपक्ष को प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस 

नर्मदापुरम  [ महामीडिया] मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस दिया है। इसमें प्रकरण का कोई उल्लेख नहीं है। नोटिस मिलने पर डा. सिंह ने दिल्ली पहुंचकर वकीलों से परामर्श लिया और पत्र लिखकर पूछा है कि वह मामला बताया जाए, जिसके लिए उन्हें बुलाया गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने 25 जनवरी को डा. गोविंद सिंह को नोटिस देकर दिल्ली कार्यालय बुलाया था। इसमें किसी प्रकरण का कोई हवाला नहीं दिया गया। नोटिस मिलने पर वे दिल्ली पहुंचे और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा और कपिल सिब्बल से परामर्श किया। उन्होंने बताया कि मेरे विरुद्ध कोई प्रकरण नहीं है और न ही इसके पहले कोई नोटिस मिला था।

सम्बंधित ख़बरें