नवीनतम
महर्षि संस्थान संस्कृति के संस्कार के वाहक : ब्रह्मचारी गिरीश जी
भोपाल [ महामीडिया] दो दिवसीय महर्षि राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का ऑनलाइन शुभारंभ करते हुए महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि "संस्कृति हमारे संस्कारों की दाता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चे कुछ अभ्यास करेंगे, कुछ साधना करेंगे, कुछ प्रस्तुति देंगे जिसके द्वारा उन्हें संस्कृति का ज्ञान प्राप्त होगा और अपनी भारतीय संस्कृति में ढलकर संस्कारवान और चेतनावान होंगे। यही हमारे महर्षिजी महेश योगी जी का उद्देश्य था। यही बच्चे आगे चलकर परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी के वैदिक सांस्कृतिक एवं विश्व शांति का संदेश पूरे विश्व के 124 देश में फैलाने में हम सभी के मददगार होंगे।"
इस अवसर पर ब्रह्मचारी गिरीश जी ने कहा कि हम सकारात्मक के विकास के लिए सतोगुण के विकास के लिए और विश्व शांति के लिए पूरी दुनिया में एक ग्लोबल नेटवर्क बनाकर सकारात्मक खबरों का प्रसारण प्रारंभ करेंगे जिससे पूरी दुनिया में सकारात्मक एवं विश्व शांति का संदेश पहुंच सके।
महर्षि राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ महर्षि संस्थान की परंपरा अनुसार गुरु परंपरा पूजन और स्वागत गीत से प्रारंभ हुआ ए। यह दो दिवसीय कार्यक्रम आज 8 अक्टूबर को प्रारंभ हुआ है जो कि कल 9 अक्टूबर तक चलेगा। कार्यक्रम में अन्य अतिथि के रूप में महर्षि विद्यालय समूह के विजय रत्न खरे( निदेशक संचार एवं जनसंपर्क ) ,श्रीमती रीता प्रकाशम जी (सयुंक्त निदेशक संचार एवं जनसंपर्क ) एवं रामदेव जी (संयुक्त निदेशक संचार एवं जनसंपर्क ) उपस्थित थे जिनका स्वागत कार्यालय के प्राचार्य डॉ.जे.पी. शर्मा जी एवं वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती सीमा सरकार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस के अंतर्गत कनिष्ठ वर्ग कक्षा 1 से 5 के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत सात रीजन के 33 महर्षि विद्यालय के 214 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगिताओं को दो वर्ग में विभाजित किया गया था जिसके अंतर्गत कमल वर्ग में कक्षा एक और दो के विद्यार्थी, गैंदा वर्ग मैं कक्षा तीन, चार और पांच के विद्यार्थियों ने भाग लिया । आज के कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे एकल नृत्य प्रतियोगिता (कमल), एकल नृत्य प्रतियोगिता (गेंदा), समूह नृत्य प्रतियोगिता (कमल), समूह नृत्य प्रतियोगिता (गेंदा) , बहूरूप पोशाक प्रतियोगिता (कमल) एवं बहुरूप पोशाकवेशभूषा प्रतियोगिता (गेंदा) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्णायक गण के रूप में आदरणीय सुश्री रुचि राजपूत (श्रेष्ठ गरबा नृत्यांगना), सुश्री अभिलाषा तिवारी(शास्त्रीय नृत्यांगना) उपस्थित थी । जिनका स्वागत महर्षि विद्यालय समूह की श्रीमती रीता प्रकाशम जी संयुक्त निदेशक संचार एवं जनसंपर्क एवं विद्यालय की वरिष्ट शिक्षिका श्रीमती सीमा सरकार द्वारा किया गया।
इसके पश्चात बच्चों ने एक से बढ़कर एक विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को मंच पर प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों द्वारा उत्तम प्रदर्शन किया गया। यह पहली बार है जब महर्षि संस्थान के छोटे बच्चों अर्थात कक्षा एक से लेकर 5 तक के लिए राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसके पूर्व केवल बड़े बच्चों अर्थात पांचवी से लेकर कक्षा 12वीं तक के बच्चों के लिए राष्ट्रीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है।