नवीनतम
मोदी ने नवा रायपुर में शांति शिखर ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया
रायपुर [महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवा रायपुर के सेक्टर-20 में नवनिर्मित ब्रह्माकुमारी संस्थान का शांति शिखर ध्यान केंद्र का उद्घाटन किया। 1.5 एकड़ में यह शांति शिखर ध्यान केंद्र बना हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा राज्यों के विकास में ही देश का विकास निहित है। इसी मंत्र पर चलते हुए हम भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अभियान में जुटे हैं। प्रधानमंत्री के साथ राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी मौजूद हैं। मोदी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण यात्रा में ब्रह्मकुमारी जैसी संस्थाओं की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने बताया कि उनका इस आध्यात्मिक आंदोलन से दशकों पुराना जुड़ाव रहा है। मैंने ब्रह्मकुमारी संस्था को वटवृक्ष की तरह बढ़ते हुए देखा है। 2011 में अहमदाबाद से लेकर माउंट आबू और गुजरात के कार्यक्रमों में जाना मेरे जीवन का हिस्सा रहा है । प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि दिल्ली आने के बाद भी उन्हें कई अवसरों पर ब्रह्मकुमारी संस्था से जुड़ने का मौका मिला चाहे वह आजादी के अमृत महोत्सव का अभियान हो या स्वच्छता अभियान। यहां शब्द कम सेवा ज्यादा है।