
म.प्र. में नागद्वारी यात्रा शुरू
नर्मदापुरम [महामीडिया] पचमढ़ी में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में स्थित प्राचीन नागद्वारी मंदिर के दर्शन के लिए 10 दिवसीय धार्मिक यात्रा शुक्रवार 19 जुलाई से शुरू हो गई है। यह यात्रा 29 जुलाई तक चलेगी। नागपंचमी से पूर्व हर साल सावन महीने में लगने वाले इस मेले में मध्य प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु नागराज के दर्शन के लिए आते हैं। सात दुर्गम पहाड़ी व 15 किलोमीटर की यात्रा कर श्रद्धालु नागराज के दर्शन करते हैं। इस बार भी इन 10 दिनों में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.बता दें यात्रा नागफनी से नाथद्वारा तक होती है। यहां श्रद्धालु एकत्रित होकर यात्रा शुरू करते हैं। करीब 15 किलोमीटर पैदल चलकर श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचते हैं। इस दौरान पगडंडियों और सीढिय़ों की मदद से श्रद्धालु मंदिर तक पहुंचते हैं। 10 दिवसीय यात्रा को लेकर प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं ।