
बैंकों और पेमेंट ऐप्स के लिए नए नियम एक अगस्त से
भोपाल [महामीडिया] एक अगस्त 2025 से कुछ नए नियम लागू हो जाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI को और तेज, सुरक्षित और स्थिर बनाने के लिए बैंकों और पेमेंट ऐप्स के लिए नई API गाइडलाइंस जारी की हैं। अब किसी भी एक UPI ऐप से आप दिन में सिर्फ 50 बार ही अकाउंट बैलेंस चेक कर सकेंगे। यह लिमिट इसलिए लगाई गई है ताकि बार-बार की बैलेंस रिक्वेस्ट से सिस्टम पर लोड न पड़े। आम यूजर्स के लिए ये लिमिट काफी है और इससे सर्वर की स्पीड भी बेहतर होगी।यह बदलाव आगले महीने से लागू हो जाएंगे। इसके कारण बैलेंस चेक करने की लिमिट, ऑटोपे पेमेंट टाइम स्लॉट और पेमेंट के स्टेटस चेक करने की लिमिट जैसे बदलाव होंगे।