नवीनतम
संचार साथी एप को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा
भोपाल [महामीडिया] संचार साथी एप को सभी मोबाइल फोन में प्री-इंस्टॉल को कंपलसरी करने के दूरसंचार विभाग के आदेश पर राजनीतिक विवाद बढ़ गया है।कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मंगलवार को कहा कि यह कदम लोगों की प्राइवेसी पर सीधा हमला है। सरकार हर नागरिकों की निगरानी करना चाहती है। प्रियंका गांधी ने कहा यह सिर्फ फोन टैपिंग का मुद्दा नहीं है। वे पूरे देश को तानाशाही की ओर ले जा रहे हैं। संसद इसलिए नहीं चल रही क्योंकि सरकार किसी मुद्दे पर चर्चा ही नहीं होने दे रही। उन्होंने कहा कि साइबर धोखाधड़ी की रिपोर्टिंग के लिए सिस्टम जरूरी है लेकिन सरकार का ताजा आदेश लोगों की निजी जिंदगी में अनावश्यक दखल जैसा है। प्रियंका ने बताया कि यह एक जासूसी एप है। कांग्रेस इस मुद्दे पर बैठक करेगी और अपनी रणनीति तय करेगी।इस पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह कंपलसरी नहीं है चाहे तो यूजर इसे डिलीट कर सकते हैं। इससे पहले सरकार ने कहा था कि सभी मोबाइल फोन में प्री-इंस्टॉल कंपलसरी है।