
आरएसएस का आवासीय प्रशिक्षण शिविर ग्वालियर में
भोपाल [महामीडिया] राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का प्रकल्प विचार प्रवाह एक बड़ी पहल करने जा रहा है। ग्वालियर अंचल में लंबे समय से सामाजिक समरसता और शैक्षणिक जागरूकता को लेकर कार्य कर रहा यह संगठन आज 19 जुलाई से 24 घंटे का आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है । यह शिविर शहर के श्याम वाटिका परिसर में हो रहा हैजिसमें 150 छात्र शामिल हैं ।इस प्रशिक्षण शिविर में देशभर के विषय विशेषज्ञ छात्रों को तथ्यात्मक इतिहास, विदेश में उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त करने की प्रक्रिया और प्रतियोगी परीक्षाओं की प्रभावी तैयारी के गुर सिखाएंगे। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को समाज में व्याप्त भ्रामक विमर्शों से अवगत कराना और उन्हें सनातन मूल्यों के प्रति जागरूक करना है।