बीबीसी मामले में रूस भारत के साथ आया

बीबीसी मामले में रूस भारत के साथ आया

नई दिल्ली [ महामीडिया] बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री का विवाद बढ़ता जा रहा है। ताजा खबर रूस से है। इस मामले में ब्रिटेन, अमेरिका के बाद अब रूस ने भारत का साथ दिया है।रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा" बीबीसी द्वारा न केवल रूस, बल्कि स्वतंत्र नीति अपना रहे अन्य वैश्विक केंद्रों के विरुद्ध भी सूचना युद्ध छेड़ने का यह एक और सबूत है।"
भारत में यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है। विवादित डाक्यूमेंट्री पर प्रतिबंध लगाने के केंद्र सरकार के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट अगले सप्ताह सोमवार को सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पार्डीवाला की पीठ ने याचिकाकर्ता की दलील पर यह फैसला सुनाया है ।
 

सम्बंधित ख़बरें