
म.प्र.के स्कूली बच्चों को अब साइकिल का उपहार
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.सरकार ने विद्यार्थियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है । स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें बड़ी संख्या में नि: शुल्क साइकिल दी जा रही है। इसके दिशा-निर्देश जारी करने के बाद अब इसकार्यक्रम की घोषणा भी कर दी गई है। इसमें कक्षा छठवीं और नवीं के विद्यार्थियों को साइकिल दी जाएगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक्स के माध्यम से जानकारी साझा की है। उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए कहा है कि 10 जुलाई को प्रदेश में 15 लाख से अधिक स्कूली विद्यार्थियों को साइकिलें वितरित की जाएंगी।