राजस्थान में भारी बारिश के चलते 6 जिलों में स्कूल बंद

राजस्थान में भारी बारिश के चलते 6 जिलों में स्कूल बंद

जयपुर [महामीडिया] राजस्थान में बारिश के चलते अजमेर में आनासागर चौपाटी इलाके में झील उफान पर आ गई। आसपास के इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए। दरगाह बाजार इलाके में शुक्रवार की रात सड़क और गलियों में पानी भरने से कई लोग बह गए। वहीं टोंक में तेज बारिश के बाद तालाब का बांध टूट गया। मौसम को देखते हुए शनिवार को कोटा, बारां, झालावाड़, अजमेर, बूंदी और राजसमंद में स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की गई है। राजस्थान में बीते 24 घंटों से भीषण बारिश का दौर जारी है जिसमें कई जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर दबाव के प्रभाव के कारण मध्य प्रदेश और राजस्थान में अगले दो दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है जिससे कई इलाकों में जलभराव और यातायात प्रभावित है। प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और जलभराव वाले इलाकों से दूर रहने की अपील की है।

सम्बंधित ख़बरें