
महिला क्रिकेट में स्मृति मंधाना टॉप पर बरकरार
भोपाल [महामीडिया] आईसीसी विमेंस रैंकिंग में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने बैटर्स रैंकिंग में 10 स्थान की छलांग लगाई हैं। उन्होंने पहले वनडे में नाबाद 62 और दूसरे मैच में 30 रन बनाए थे। अब वे 23वें स्थान पर पहुंच गईं हैं। इंग्लैंड की सोफिया डंकले ने पहले मैच में 83 रन बनाए और वे 24 स्थान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गईं। एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने भी 53 रन की पारी खेली और 40 स्थान चढ़कर 118वें स्थान पर आ गईं। भारत की स्टार बैटर स्मृति मंधाना ने सीरीज में 28 और 42 रन बनाए और 727 रेटिंग के साथ बल्लेबाजी रैंकिंग में अपना नंबर-1 स्थान कायम रखा हैं। वनडे की बॉलर्स रैंकिंग में इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन टॉप पर हैं। उन्होंने 2 वनडे में चार विकेट झटके जिनमें दूसरे मैच में 3/27 के आंकड़े शामिल हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर 776 हो गई और उन्होंने टॉप स्थान और मजबूत कर लिया।इसी सीरीज में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा रहा, जिसमें इंग्लैंड की चार्ली डीन और भारत की स्नेह राणा ने तीन-तीन विकेट लिए। डीन टॉप 10 में पहुंच गईं और नंबर 9 पर हैं जबकि स्नेह राणा 12 स्थान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर पहुंच गई हैं।ऑलराउंडर रैंकिंग में भी डीन को फायदा हुआ है और वह ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी के साथ संयुक्त 14वें स्थान पर आ गई हैं। सोफी एक्लेस्टन भी ऑलराउंडर सूची में तीन स्थान ऊपर चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गईं।