
म.प्र.सरकार ने पचमढ़ी को बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया
भोपाल [महामीडिया] मुख्यमंत्री मोहन यादव की स्पेन और दुबई यात्रा के बाद आज भोपाल स्थित मंत्रालय में कैबिनेट बैठक आयोजित हुई। राज्य सरकार ने पचमढ़ी को बायोस्फीयर रिजर्व घोषित कर दिया है। पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में यह बड़ा कदम है। इस दौरान मध्य प्रदेश को ग्लोबल निवेश हब बनाने की दिशा में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हुई।कैबिनेट में एमपी को एक विश्वसनीय और सुरक्षित डेटा-सक्षम राज्य बनाने की योजना पर चर्चा हुई। नीति-निर्माताओं और शोधकर्ताओं की सहभागिता से राज्य में डेटा एक्सचेंज सिस्टम विकसित होगा। इससे मध्य प्रदेश को आईटी और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में नई पहचान मिलेगी। ऑटोमोबाइल सेक्टर को उज्जैन मेले में 50% की विशेष छूट देने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने हरी झंडी दिखा दी है । वहीं बैठक में मानसून सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट और वित्त विधेयकों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।