टेस्ट सीरीज का अंतिम मैच 1 नवंबर से
मुंबई [ महामीडिया] भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 1 नवंबर से खेला जाएगा। टीम इंडिया को इस सीरीज के पहले दोनों मैच हार चुकी है। जिसके चलते भारतीय टीम इस सीरीज को भी गंवा चुकी है। अब भारतीय टीम मुंबई टेस्ट को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। रोहित शर्मा एंड कंपनी अब तीसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा दो ओर बड़े खिलाड़ियों का यह आखिरी घरेलू टेस्ट मैच हो सकता है।