हिमाचल में इस बार अक्टूबर से बर्फबारी का आनंद ले सकेंगे लोग

हिमाचल में इस बार अक्टूबर से बर्फबारी का आनंद ले सकेंगे लोग

भोपाल [महामीडिया] हिमाचल में टूरिस्ट इस बार अक्टूबर में भी बर्फ देख सकेंगे। आमतौर पर बर्फबारी के लिए दिसंबर जनवरी का इंतजार करना पड़ता है। मगर इस बार अर्ली स्नोफॉल से न केवल टूरिस्ट, बल्कि हिमाचल के पर्यटन कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की आस बंध गई है। गुलमर्ग जो सबसे मशहूर सर्दियों के पर्यटन स्थलों में से एक है वहां 2 अक्टूबर को इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई। इसके साथ ही सिंथन टॉप, रोहतांग पास और धौलाधार की पहाड़ियों पर भी स्नोफॉल देखने को मिली। इस शुरुआती बर्फबारी से पहाड़ी इलाकों का तापमान काफी गिर गया है जिससे हाल ही की गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिली है। हालांकि बर्फबारी के साथ रुक-रुक कर बारिश, ठंडी हवाएं और गरज-चमक भी हुई जिसकी वजह से कुछ समय के लिए रोहतांग पास पर यातायात रोकना पड़ा।

सम्बंधित ख़बरें