अमेरिका में भीषण ठंड के कारण हजारों उड़ानें रद्द 

अमेरिका में भीषण ठंड के कारण हजारों उड़ानें रद्द 

नईदिल्ली [ महामीडिया] अमेरिका में भीषण ठंड और तूफान के चलते हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। इनमें से करीब आधी से ज्यादा फ्लाइट्स साउथवेस्ट एयरलाइंस कंपनी की हैं। शाम 6 बजे तक कुल 1 हजार 19 उड़ानें रद्द कर दी गईं।जिससे लोगों को ट्रैवल करने के प्लान कैंसिल करने पड़ रहे हैं। वहां मंगलवार को भी अमेरिका में या उससे बाहर जाने वालीं करीब 797 फ्लाइट्स रद्द होंगी। इससे पहले कंपनी ने अपने सोमवार के शेड्यूल की करीब 12% फ्लाइट्स कैंसिल कर दी थीं, जबकि अमेरिकन एयरलाइंस ग्रुप इंक ने 6% यानी 200 उड़ानें कैंसिल कर दी हैं। साउथवेस्ट ने इस महीने की शुरुआत में भी खराब मौसम और आउटडेटेड तकनीक के इस्तेमाल की वजह से 16,700 उड़ानें रद्द की थीं, जिसका सरकार ने कड़ा विरोध जताया था।

सम्बंधित ख़बरें