म.प्र.स्थापना दिवस पर आज कई रंगारंग कार्यक्रम

म.प्र.स्थापना दिवस पर आज कई रंगारंग कार्यक्रम

भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के स्थापना दिवस के अवसर पर आज राजधानी सहित अनेक जिलों में रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव आज शनिवार एक नवम्बर को शाम 6.30 बजे स्थापना दिवस “अभ्युदय मध्यप्रदेश” का शुभारंभ करेंगे। समृद्ध, विकसित और सशक्त मध्यप्रदेश की झलक दिखाते इस उत्सव में कई अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। सोमवार तक चलने वाले इस उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से मध्यप्रदेश की विरासत के रंग देखने को मिलेंगे। इस प्रदेशव्यापी आयोजन का मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउण्ड में तीनों दिन तक शाम 6:30 बजे से होगा। शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री यादव के नेतृत्व में प्रदेश की उपलब्धियों पर आधारित तीन मिनट की फिल्म का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें