नवीनतम
आज 'विकसित म.प्र.दृष्टि पत्र' और तीन पोर्टलों का शुभारंभ हुया
भोपाल [महामीडिया] म.प्र. के स्थापना दिवस पर आज रवींद्र भवन भोपाल में 'विकसित मध्यप्रदेश दृष्टि पत्र' का विमोचन और एमपी ई-सेवा पोर्टल एवं स्वच्छता साथी ऐप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उज्जैन में हवाई अड्डा विकसित करने के लिए म.प्र. एवं एयरपोर्ट्स अथॉरिटी के मध्य अनुबंध भी हुआ। रीवा व नई दिल्ली के मध्य फ्लाइट के लिए अलायंस एयर इंडिया और रीवा व इंदौर के मध्य फ्लाइट के लिए इंड़िगो को पुरस्कार पत्र वितरित किए गए। आज इस कार्यक्रम में 'पीएम श्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा' के अंतर्गत सेक्टर-1 में इंदौर, उज्जैन व ओंकारेश्वर हेतु ट्रांस भारत एविएशन के बीच और सेक्टर-2 में भोपाल, मढ़ई व पचमढ़ी एवं सेक्टर-3 में जबलपुर, बांधवगढ़ और कान्हा हेतु जेट एविएशन के बीच अनुबंध हुए। इस अवसर पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, विधायक रामेश्वर शर्मा एवं विधायक चेतन्य कश्यप उपस्थित थे ।