16 अक्टूबर को घोषित होगे  'नीट' के परीक्षा परीणाम 

16 अक्टूबर को घोषित होगे  'नीट' के परीक्षा परीणाम 

नई दिल्ली (महामीडिया) राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा का परिणाम 16 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत स्वायत संगठन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने एमबीबीएस सहित अन्य चिकित्सा-स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 13 सितंबर को देशभर में नीट परीक्षा आयोजित की थी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, परीक्षा आयोजक संस्था एनटीए 16 अक्टूबर को नीट के नतीजे घोषित करेगा। परिणामों का सटीक समय बाद में सूचित किया जाएगा। मैं उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देता हूं। इससे पहले आज सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को 14 अक्टूबर को कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा के पहले दौर में छूट गए छात्रों के लिए एक बार फिर से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) आयोजित करने की अनुमति दी थी।
 

सम्बंधित ख़बरें