
12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द
नई दिल्ली (महामीडिया) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार, 1 जून 2021 को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किये जाने की घोषणा की गयी। सीबीएसई की कक्षा 12 की शैक्षणिक वर्ष 2020-21 की बोर्ड परीक्षाएं पूरे देश में कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित थीं और परीक्षाओं के आयोजन की संभावनाओं या रद्द किये जाने पर सरकार के अंतिम निर्णय 1 जून को लिए जाने की जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ द्वारा पहले दी गयी थी। इसके बाद केंद्र सरकार की पूर्व घोषणा के अनुसार ही केंद्रीय बोर्ड की लंबित परीक्षाओं पर निर्णय मंगलवार को लिया गया।