
सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं में 99.33% और 12वीं में 98.63% स्टूडेंट्स हुए पास
नई दिल्ली [ महामीडिया]काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नोटिफिकेशन जारी कर बताया गया था कि रिजल्ट दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा और बोर्ड ने रिजल्ट ठीक समय पर जारी कर दिया है । जिन छात्र-छात्राओं ने ये परीक्षाएं दी हैं वे अपना रिजल्ट काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर देख सकते हैं। ताजा जानकारी दे दें कि बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट की लिंक पहले ही शेयर कर दी थी और अब इन्हें एक्टिव भी कर दिया गया है। बता दें कि इन बोर्ड परीक्षाओं में 2 लाख 80 हजार से ज्यादा बच्चे सम्मिलित हुए हैं।