
21 मई से शुरू होगी मप्र के कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया
भोपाल (महामीडिया) प्रदेश भर के कॉलेजों में आगामी सत्र 2020-21 के लिये ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 11 मई से शुरू होगी। यूजी कोर्स में अंतिम राउंड की एडमिशन प्रक्रिया 11 मई से शुरू होकर 27 जून को पूरी हो जाएगी। वहीं पीजी कोर्स की एडमिशन प्रक्रिया 21 मई से 30 जून चलेगी।
आगामी सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से हो, इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एडमिशन प्रक्रिया 30 जून को हर हाल में खत्म करने का फैसला लिया है। ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया का पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है। इस बार अंडर ग्रेजुएशन (यूजी) की एडमिशन प्रक्रिया 48 और पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) की एडमिशन प्रक्रिया 41 दिन में पूरी करने की तैयारी है।
शेड्यूल- पहला चरण ऑनलाइन, फिर सेंट्रलाइज्ड सीएलसी
ऑनलाइन पहले चरण में एडमिशन की प्रक्रिया यूजी के लिए पीजी के लिए
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और कॉलेज, कोर्स की च्वाइस लॉक 11 से 26 मई 21 से 29 मई तक
आवेदन एवं दस्तावेजों का सत्यापन 11 से 27 मई 21 से 30 मई तक
सत्यापन कराने वाले छात्रों को सीट अलॉटमेंट 29 मई 2 जून तक
अलॉटेट कॉलेज में ऑनलाइन फीस जमा करना 29 मई से 4 जून 2 जून से 6 जून तक
सेंट्रलाइज्ड कॉलेज लेवल काउंसलिंग का पहला चरण यूजी के लिए पीजी के लिए
कॉलेजों में खाली सीट की जानकारी पोर्टल पर जारी होगी 5 जून 8 जून को
नए आवेदकों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 5 से 10 जून 8 से 14 जून
नए व पुराने आवेदकों के दस्तावेजों का सत्यापन 5 से 11 जून 8 से 15 जून
कॉलेज, कोर्स की च्वाइस लॉक करना 5 से 11 जून 8 से 15 जून
कुल खाली पर पर अलॉटमेंट 12 जून 16 जून
कॉलेज द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी करना 12 जून 16 जून
छात्र द्वारा संबंधित काॅलेज में जाकर फीस का भुगतान करना 12 से 17 जून 16 से 20 जून
सेंट्रलाइज्ड कॉलेज लेवल काउंसलिंग का दूसरा चरण
यूजी के लिए पीजी के लिए
कॉलेजों में खाली सीट की जानकारी पोर्टल पर जारी होगी 18 जून 22 जून को
नए आवेदकों द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 से 20 जून 22 से 26 जून तक
कॉलेज द्वारा एडमिशन लिस्ट जारी करना 23 जून 27 जून
दस्तावेज व फीस ऑनलाइन जमाकर एडमिशन लेना होगा 23 से 27 जून 27 से 30 जून