
नवोदय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
नई दिल्ली (महामीडिया) नवोदय विद्यालयों में छठीं कक्षा में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। देश भर के 27 राज्यों और 8 संघ शासित क्षेत्रों में स्थित कुल 661 नवोदय विद्यालयों में कक्षा 6 की अधिकतम 52,880 सीटों पर दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट (जेएनवीएसटी), 2021 के माध्यम से लिया जाएगा। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा दाखिला के लिए जारी प्रॉस्पेक्टस और अन्य अपडेट के अनुसार, कक्षा 6 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की आज, 4 नवंबर 2020 से शुरू हो गयी है, जो कि 15 दिसंबर 2020 तक चलेगी। जबकि, नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट 2021 का आयोजन 10 अप्रैल को किया जाएगा।