समर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन 31 मार्च तक

समर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन 31 मार्च तक


भोपाल (महामीडिया) बीटेक की पढ़ाई कर रहे एनआईटी और इंजीनियरिंग कालेजों के विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी दिल्ली अंडर ग्रेजुएट समर रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम 20210 का मौका दे रहा है। इसके तहत 8 से 12 हफ्ते की ट्रेनिंग के दौरान आईआईटी कैंपस की लैब व वैज्ञानिकों के साथ काम करने का मौका इन छात्रों को मिलेगा। इसमें रहना, खाना, फेलोशिप समेत शोध के दौरान बाहर जाने पर परिवहजन व अन्य खर्चे भी मिलेंगे। फेलोशिप के दौरान प्रति सप्ताह पांच सौ रूपये भी दिए जाएंगे। फेलोशिप के लिए छात्र 31 मार्च तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयनित छात्रों की सूची अप्रैल के दूसरे हफ्ते में जाी की जाएगी। फेलोशिप प्रोग्राम 10 मई से शुरू होगा। संस्थान के निदेशक प्रो. रामगोपाल राव के मुताबिक, अभी तक आईआईटी अपने छात्रों को रिसर्च, तकनीक व इनोवेशन में दक्ष बनाता था, लेकिन अब गैर आईआईटियन को भी यह मौका मिलेगा। अंडर ग्रेजुएट समर रिसर्च फेलोशिप प्रोग्राम 2020 में किसी भी इंजीनियरिंग कालेज में बीटेक प्रोग्राम में दो साल की पढ़ाई पूरी कर चुके या फिर बीटेक डिग्री धारक आवेदन कर सकते हैं। इसमें भारत के अलावा विदेशों के इंजीनियरिंग कालेजों के छात्र भी भाग ले सकते हैं। हालांकि किसी भी प्रोग्राम व ब्रांच के टाप 10 की सूची भी शामिल छात्रों को ही फेलोशिप दी जाएगी।

सम्बंधित ख़बरें