
जेईई मेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया सात फरवरी से
भोपाल (महामीडिया) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी अगले हफ्ते से अपै्रल 2020 जेईई मेंस एग्जाम के लिए ऐप्लिकेशन प्रोसेस शुरू करेगी। एनटीए द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक साल के दूसरे जेईई मेंस के लिए ऐप्लिकेशन की प्रक्रिया सात फरवरी को शुरू होगी। एग्जाम 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच होगा। एनटीए द्वारा जेईई मेंस का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2020 तक जारी किया जाएगा। यह दूसरा साल है जब एनटीए द्वारा साल में दो बार जेईई मेन एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है। जेईई मेंस एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद काउंसलिंग होगी। काउंसलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया को आॅनलाइन अंजाम दिया जाएगा।
नीट यूजी के आवेदन 9 तक
मेडिकल कालेजों में प्रवेश के लिए होने वाली नीट यूजी-2020 के लिए जो प्रतिभागी आवेदन की फीस जमा नहीं कर सके हैं, उन्हें एनटीए आखिरी मौका दे रहा है। आवेदन की स्टेप-2,3 और 4 पूरी करने के लिए 3 से 9 फरवरी तक का समय है। इसमें पूरा एप्लीकेशन फार्म भरना होगा। स्केन की हुई इमेज अपलोड करनी होगी। शुल्क का भुगतान और शुल्क के साथ आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्ति की स्थिति बतानी होगी।