
CBSE 12वीं रि-चैकिंग के नतीजे आना शुरू
नई दिल्ली (महामीडिया) सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जिन स्टूडेंट्स ने अंकों की गणना की रि-चैकिंग के फॉर्म भरे थे, उनके रिजल्ट आना शुरू हो गए हैं। ये रिजल्ट भी सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी हो रहे हैं। जिन छात्रों ने ये फॉर्म भरे थे, वे अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। (नीचे देखिए डायरेक्ट लिंक और जानिए पूरी प्रोसेस) छात्र ध्यान दें कि CBSE यह रिजल्ट टुकड़ों टुकड़ों में जारी करता है। यानी जैसे जैसे आवेदन प्राप्त हुए हैं और कॉपियों की re-checking की गई है, उस हिसाब से रिजल्ट जारी किया जाएगा। यदि किसी छात्र को अपने रिजल्ट में अंतर नहीं दिखाई देता है तो वह बार-बार चेक करे। इसके लिए 31 जुलाई तक का समय तय किया गया है। इसके बाद 1 अगस्त से उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे।
परिणाम में कोई बदलाव हुआ या नहीं, यह चेक करने के लिए http://cbseit.in/ पर जाएं। डायरेक्ट लिंक पर जाने के लिए यहां क्लिक करें । इस लिंक के होम पेज पर लेफ्ट कॉलम में App. Status (Verification) टैब नजर आएगा।
इस पर क्लिक करने वेरिफिकेशन स्टेटस वाली नई विडो खुलेगी। यहां एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें। यह एप्लिकेशन नंबर फॉर्म भरते समय सीबीएसई की ओर से दिया गया है। प्रोसेस पर क्लिक करते ही रिजल्ट दिखाई देगा। इस तरह छात्र को पता चल जाएगा कि उसके परिणाम में कोई अंतर आया है या नहीं।
CBSE के मुताबिक, re-checking के तीन परिणाम हो सकते हैं। 1. नंबर बढ़ जाएं 2. नंबर घट जाएं और 3. कोई बदलाव न आए। नंबर बढ़ने या घटने की स्थिति में सीबीएसई में पुरानी मार्कशीट सबमिट करके नई मार्कशीट हासिल करने होगा। यदि कोई बदलाव नहीं आता है तो कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है।