
ऐप की निगरानी में होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा
भोपाल (महामीडिया) सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की इस बार एप से निगरानी की जाएगी। बोर्ड ने पेपर और कॉपियों की निगरानी और परीक्षा में पारदर्शिता लाने के लिए इस साल नई व्यवस्था लागू की है। अब परीक्षा केंद्र अधीक्षक और नोडल प्रभारी को बोर्ड परीक्षा में पेपर खोलने से लेकर सील करते समय जीपीएस लोकेशन देनी होगी, इसके अलावा टाइमिंग के साथ इमेज भी एप पर अपलोड करनी होगी। समय पर पेपर पहुंचने से लेकर सील करने की जिम्मेदारी इस एप के माध्यम से तय की जाएगी।
सीबीएसई की ओर से केंद्र प्रभारियों से कहा गया है कि दिन विशेष की परीक्षा खत्म होने के बाद कॉपी सील करने की फोटो अपलोड करें। जिससे बोर्ड की ओर से परीक्षा के बाद किसी प्रकार का आरोप प्रत्यारोप न लगे और पारदर्शिता बनी रहे। इसलिए नियमों में बदलाव किया गया है। सीबीएसई की ओर से 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। नए नियमों को लागू करने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र का लिफाफा खोलते समय की फोटो के साथ जीपीएस और टाइमिंग प्रोसेस करनी होगी। इससे परीक्षा में पारदर्शिता बनी रहेगी । सीबीएसई की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं।