स्टूडेंट्स के तनाव को दूर करने के लिए नये अंदाज में टिप्स दे रहा है CBSE

स्टूडेंट्स के तनाव को दूर करने के लिए नये अंदाज में टिप्स दे रहा है CBSE

नई दिल्ली (महामीडिया) बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के तनाव को दूर करने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कुछ फनी मीम्स शेयर किए हैं। ये मीम्स बेहद मजेदार तो हैं ही, साथ ही स्टूडेंट्स को खास मैसेज भी देते हैं, ताकि एग्जाम का प्रेशर कम हो और स्टूडेंट्स को परीक्षा में बेहतर परफॉर्म करने की प्रेरणा मिले। सोशल मीडिया पर ये मीम्स वायरल हो रहे हैं।
इस अंदाज में टिप्स दे रहा सीबीएसई
हॉल में क्या ले जाएं- एग्जाम हॉल में क्या लेकर जाएं-क्या नहीं, कितने बजे पहुंचे... इस तरह की गाइडलाइंस तो सीबीएसई ने जारी की ही हैं, लेकिन बच्चे सीधे रिलेट कर सकें इसलिए इस तरह के मीम भी बनाए गए हैं।
पेन के इस्तेमाल पर- एग्जाम में ब्लू पेन ही इस्तेमाल करना है, चाहे बॉल पॉइंट हो या जेल पेन... इसे कविता के अंदाज में समझाया है।
एग्जाम की तैयारी- दो महीने पहले तैयारी करने वाला खुश रहता है और बाद में तैयारी करने वाला तनाव में आ जाता है।

सम्बंधित ख़बरें