
CBSE ने 10वीं कक्षा के छात्रों की प्रैक्टिस के लिए क्वेश्चन बैंक जारी किया
नई दिल्ली (महामीडिया) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को कक्षा 10वीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा की प्रैक्टिस के लिए क्वेश्चन बैंक जारी किया है। इन प्रैक्टिस सेट के सवालों को हल करने से छात्रों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं 2020 में काफी मदद मिलेगी क्योंकि इसी तरह के सवाल परीक्षा में पूछे जाएंगे।
CBSE 10वीं प्रश्न बैंक 2020 में सभी मुख्य विषयों के लिए 2000+ प्रश्न और उत्तर शामिल हैं। इस प्रैक्टिस क्वेश्चन बैंक में गणित, साइंस, इंग्लिश, हिंदी-संचयन 2, हिंदी स्पर्श 2, पॉलिटिकल साइंस, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स और हिस्ट्री जैसे विषयों के सवालों को दिया गया है।
छात्र इन प्रश्नों को देखकर हल कर सकते हैं और यदि उन्हें समझ में नहीं आ रहा है, तो उनके जवाबों को स्टेप बाई स्टेप यहां पर समझ सकते हैं। इन सवालों के जवाब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के टीचर्स ने तैयार किए हैं, जो आधिकारिक ऐप - DIKSHA पर उपलब्ध हैं। हालांकि, सीबीएसई बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इन सवालों को केवल अभ्यास प्रश्न माना जाना चाहिए और उनका बोर्ड परीक्षा 2020 से कोई संबंध नहीं है।