CBSE ने छात्रों के परीक्षा तनाव को दूर करने के लिए गाना जारी किया 

CBSE ने छात्रों के परीक्षा तनाव को दूर करने के लिए गाना जारी किया 

नई दिल्ली (महामीडिया) बच्चों में परीक्षा का तनाव को कम करने के बाद सीबीएसई ने रैप सॉन्ग जारी किया है। इसका वीडियो यूट्यूब और ऑडियो सीबीएसई एप शिक्षावाणी पर जारी किया है। एग्जाम एनथम नाम के इस गाने को बॉलीवुड सॉन्ग बहुत हार्ड की तर्ज पर बनाया गया है। 
गाना रिलीज होने के बाद से ही इस स्टूडेंट्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया आ रही हैं। कुछ को यह सॉन्ग पसंद आ रहा है, तो वहीं कुछ स्टूडेंट्स टफ आए फिजिक्स के पेपर की तुलना इस गाने से कर इसे ट्रोल कर रहे हैं। 
देशभर में चल रही 10वीं- 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बीच स्टूडेंट्स में तनाव होना आम बात है। ऐसे में सीबीएसई लगातार बच्चों के लिए अपनी रचनात्मक कौशल में बढ़ोतरी कर रही है, ताकि इससे  स्टूडेंट्स से सीधे तौर पर जुड़ा जा सकें। इससे पहले सीबीएसई ने युवाओं से जुड़ने के लिए मजेदार मीम्स भी बनाए थे।  

सम्बंधित ख़बरें