सीबीएसई दसवीं बोर्डः शहर के 22 सेंटर्स पर करीब 12 हजार बच्चों ने दी परीक्षा

सीबीएसई दसवीं बोर्डः शहर के 22 सेंटर्स पर करीब 12 हजार बच्चों ने दी परीक्षा

भोपाल (महामीडिया) सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन की कक्षा दसवं की मेन स्ट्रीम की परीक्षा शुरू हो चुकी है। इंग्लिश विषय का पेपर कल बुधवार सुबह 10.30 बजे से 1.30 बजे तक आयोजित किया गया। स्टूडेंट्स से मिले रिएक्शन के मुताबिक पेपर अच्छा गया है। अगला पेपर हिंदी का है। बताया गया है कि सेक्टर ए (रीडिंग) और सी (लिटरेचर) सबसे आसान थे, जबकि बी सेक्शन थोड़ा कठिन था। कुछ छात्रों के मुताबिक ग्रामर आधारित सवाल कुछ कठिन थे। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर डा. अथेनस लकरा के अनुसार, शहर के 22 सेंटर्स पर करीब 12 हजार बच्चों ने परीक्षा दी।
दसवीं कक्षा के इंग्लिश के पेपर में तीन सेक्शन थे। यह कुल 80 अंकों का पेपर था, जिसे हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया गया था। छात्रों को सभी सवाल हल करने जरूरी थे। हालांकि प्रत्येक सेक्शन में अलग से निर्देश दिए हुए थे और हर सवाल के साथ शब्द सीमा भी लिखी गई थी।
 

सम्बंधित ख़बरें