
सीबीएसई अब छात्रों को डिजिटल प्रवेश पत्र जारी करेगा
भोपाल [ महामीडिया] कोरोना संक्रमण से बोर्ड परीक्षार्थी को बचाया जा सके, इसके लिए सीबीएसई द्वारा डिजिटल प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा। बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल के लॉग-इन पर सीधा प्रवेश पत्र भेजा जायेगा। इसके बाद स्कूल द्वारा छात्रों को डिजिटल प्रवेश पत्र भेजा जायेगा। छात्र स्कूल वेबसाइट से उसे डाउनलोड कर पायेंगे। इस बार छात्रों को प्रवेश पत्र पर हस्ताक्षर करवाने के लिए स्कूल आने की जरूरत नहीं होगी। स्कूल द्वारा यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से प्रवेश पत्र प्राप्त किया जायेगा। ज्ञात हो कि सीबीएसई दसवीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने में इस बार बदलाव किया गया है। इस बार प्रवेश पत्र प्राचार्य के डिजिटल हस्ताक्षर के साथ मिलेगा। इसके बाद छात्र और अभिभावक का हस्ताक्षर प्रवेश पत्र पर करना होगा।