
यूजीसी नेट समेत कई और परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ी
नई दिल्ली[ महामीडिया ] नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने लॉक डाउन की वजह से शुकर को कुछ परीक्षाओ के लिए आवेदन जमा करने की तारीख आगे बढ़ा दी है।यूजीसी नेट जून - 2020, जेएनयूईई, आईसीएआर -2020, सीएसआईआर-नेट जून 2020 के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ाई है।अब छात्र 15 मई की बजाय 31 मई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।