अगले साल से JEE परीक्षा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी

अगले साल से JEE परीक्षा अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी होगी

नई दिल्ली (महामीडिया) इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन अगले साल और भी क्षेत्रीय भाषाओं में किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि अगले साल से JEE मेन परीक्षा और ज्यादा क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इसके लिए ज्वाइंट एडमिशन बोर्ड ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह फैसला किया है। अभी तक परीक्षा का आयोजन सिर्फ इंग्लिश, हिंदी और गुजराती भाषाओं किया जाता है।
इस फैसले से स्टूडेंट्स को जेईई मेन परीक्षा में और ज्यादा स्कोर लाने में मदद मिलेगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि और ज्यादा क्षेत्रीय भाषाओं में जेईई परीक्षा के आयोजन से कैंडिडेट्स की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी और भाषा अवरोध के कारण जो स्टूडेंट अच्छा स्कोर नहीं ला पाते थे, वह और अच्छे स्कोर लाने में सक्षम होंगे।
 

सम्बंधित ख़बरें