हरियाणा: 10वीं बोर्ड  रिजल्ट रिजल्ट घोषित, 64.59% बच्चे पास

हरियाणा: 10वीं बोर्ड  रिजल्ट रिजल्ट घोषित, 64.59% बच्चे पास

हरियाणा  (महामीडिया) हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड  द्वारा 10वीं बोर्ड कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। 10वीं कक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस साल 10वीं कक्षा में करीब 3.71 लाख छात्र सम्मिलित हुए हैं। कुल 64.59% बच्चे पास हुए हैं, जबकि नारनौंद (हिसार) की ऋषिता ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। बता दें कि इस साल का रिजल्ट बीते 3 साल के रिजल्ट में सबसे बेहतर है। 2019 में 57.39% रहा था जबकि 2018 में रिजल्ट 51.5% बच्चे पास हुए थे।
रेग्युलर परीक्षार्थियों का आंकड़ा 64.59% रहा है। लड़कियों ने एक बार लड़कों को पीछे छोड़ा। 10वीं बोर्ड परीक्षा में 69.86% लड़कियां पास हुई हैं, जबकि लड़कों का पासिंग परसेंटेज 60.27% रहा। प्रायवेट परीक्षार्थियों की बात करें तो 62.38% विद्यार्थी पास हुए। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण केवल 4 विषयों की परीक्षा ही हो पाई थी।
 

सम्बंधित ख़बरें