आईसीएसई  और सीआईसीएसई बोर्ड के पूरक परीक्षा के नतीजे 17 अक्टूबर को 

आईसीएसई  और सीआईसीएसई बोर्ड के पूरक परीक्षा के नतीजे 17 अक्टूबर को 

नईदिल्ली [ महामीडिया]  काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन  17 अक्टूबर को परीक्षा के नतीजे जारी करेगी। नतीजे काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन  की आधिकारिक वेबसाइट से स्टूडेंट्स नतीजे चेक कर सकेंगे।  आपको बता दें कि सीआईसीएसई की 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं 6 से 9 अक्टूबर तक आयोजित की गईं थी। इससे पहले सीआईसीएसई ने जुलाई में परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे।कोरोना मामलों में वृद्धि के कारण अपनी लंबित परीक्षाओं को रद्द कर दिया था और परिणाम की गणना एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर की गई है। घोषित नतीजों के अनुसार, कक्षा 10 की परीक्षा में कुल 2,06,525 उम्मीदवार सफल रहे थे वहीं 1,377 उम्मीदवार असफल रहे हैं। इस परीक्षा को भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाणपत्र (आईसीएसई) भी कहा जाता है। कक्षा 12 की परीक्षा में 85,611 परीक्षार्थी सफल हुए हैं जबकि 2,798 विद्यार्थी असफल रहे हैं।
 

सम्बंधित ख़बरें