ICSE बोर्ड के 10वीं-12वीं की परीक्षायें 31 मार्च तक स्थगित

ICSE बोर्ड के 10वीं-12वीं की परीक्षायें 31 मार्च तक स्थगित

नई दिल्ली (महामीडिया) कोरोना वायरस के बढ़े प्रभाव को देखते हुए और इसके प्रसार को रोकने के लिए ICSE बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया है। बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा स्थगित कर दी है। बता दें, शिड्यूल के मुताबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा तीन फरवरी से शुरू होकर 31 मार्च तक चलनी थी। 
बता दें कि बुधवार को ही सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया था। इसी के चलते आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे छात्रों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई थी। सीबीएसई ने कहा है कि 31 मार्च के बाद ही परीक्षा की नई तारीख तय की जाएगी। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को टालने का यह कदम ऐसे समय उठाया जब मानव संसाधन और विकास मंत्रालय द्वारा सीबीएसई को परीक्षा स्थगित करने का आदेश दिया गया था।  

सम्बंधित ख़बरें