
इग्नू की जून टर्म एंड परीक्षा स्थगित
नई दिल्ली [ महामीडिया ]इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जून टर्म-एंड परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। अब यह परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक यूजी, पीजी और डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रोग्राम के अंतिम वर्ष,अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा स्थगित कर दी गई हैं।इस संबंध में इग्नू ने आधिकारिक सूचना आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर उपलब्ध कराई है। ऐसे में जो भी कैंड्डीटे्स इस परीक्षा में शामिल होने वाले थे, वे ऑफिशियिल वेबसाइट पर पूरा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।इसके अलावा इग्नू ने असाइनमेंट और परीक्षा फॉर्म की ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2020 तक बढ़ा दी है, जबकि इसके पहले अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2020 तक थी। असाइनमेंट जमा करने का काम ईमेल या ऑफलाइन माध्यम से किया जा सकता है। यह दूसरी बार है जब इग्नू ने प्रोजेक्ट रिपोर्ट और अन्य प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया है। इससे पहले, अंतिम तारीख 30 जून, 2020 तक थी। यह फैसला देश भर में फैली महामारी कोविड-19 की वजह से लिया गया है।