
एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 62.84% हुए पास, 15 ने पाए 300 में से 300
भोपाल (महामीडिया) मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं परीक्षा का रिजल्ट एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और ऐप रिजल्ट जारी हो गया है।हाईस्कूल परीक्षा में इस वर्ष 62.84% नियमित परीक्षार्थी तथा 16.95% स्वाध्यायी परीक्षार्थी उत्तीर्ण रहे है, कुल 60.09% नियमित छात्र तथा 65.87% नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई है। हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये इस वर्ष नियमित एवं स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के लिये प्रदेश में कुल 3936 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की गई थी।
हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा में इस वर्ष नियमित परीक्षार्थियों के रूप में 893336 परीक्षार्थी तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के रूप में 204110 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। 360 मेरिट लिस्ट में आए हैं।कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और दो विषयों विशिष्ट भाषा और सामान्य भाषा के पेपर नहीं हो पाए थे, इन दोनों विषयों में सभी विद्यार्थियों को पास किया गया है। 10वीं की परीक्षा में इस बार 11.5 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण हिन्दी (विशिष्ट), अंग्रेजी (विशिष्ट), उर्दू (विशिष्ट) हिन्दी (सामान्य) विषयों की परीक्षाएं संपादित नहीं हो सकी। कतिपय परीक्षा केन्द्रों पर स्वाध्यायी छात्रों की विज्ञान प्रयोगिक परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी, इन विषयों में परीक्षार्थियों की अंकसूचियों में अंको के स्थान पर ‘उत्तीर्ण’ अंकित किया गया है। जिन विषयों की परीक्षाएं संपन्न हुई है, उन्हीं विषयों के आधार पर परीक्षाफल तैयार किया गया है।