
एमपी बोर्ड जल्द जारी कर सकता है 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट
भोपाल (महामीडिया) मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन इस वर्ष की 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट जल्द जारी कर सकता है। बता दें कि बोर्ड ने रिजल्ट आज जारी करने की फिलहाल आधिकारिक घोषणा नहीं की है मगर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड इसी सप्ताह रिजल्ट रिलीज़ कर सकता है। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in तथा mpresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे जिसे छात्र अपने रोल नंबर और अन्य जानकारी की मदद से चेक कर सकेंगे तथा डाउनलोड कर सकेंगे।
बोर्ड इससे पहले 10वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है और अब 12वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम भी पूरा हो चुका है। ऐसा पहली बार हुआ है कि 10वीं के रिजल्ट 12वीं से पहले घोषित किए गए हैं। बोर्ड हर साल 12वीं के रिजल्ट मई-जून में जारी कर देता है मगर इस वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण रिजल्ट जारी करने में देरी हुई है।